4-7 की हार के कारण भारत विश्वकप से बाहर, नीदरलैंड्स ने जीता मैच

WD Sports Desk

मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (13:56 IST)
ओमान में चल रहे एफआईएच हॉकी5एस पुरुष विश्व कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में भारत को नीदरलैंड से 4-7 से हार का सामना करना पड़ा।भारत ने मैच की शुरुआत आक्रामक ढंग से की थी जिसका फायदा भी उसे मिला जब मैच की शुरुआती मिनट में ही मोहम्मद राहील ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया हालांकि भारत की यह खुशी ज्यादा समय तक साथ नही रही और नीदरलैंड ने जवाबी हमला करते हुये सैंडर डी विजन के चौथे मिनट में दागे गोल से मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

 त्वरित बराबरी से प्रभावित हुए बिना भारत ने अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखी और मोहम्मद राहील ने सातवें मिनट पर एक और गोल किया। दूसरी ओर नीदरलैंड ने लचीलेपन का प्रदर्शन करते हुए अलेक्जेंडर शॉप (10') के गोल की बदौलत एक बार फिर बराबरी करने में कामयाबी हासिल की।

India's campaign comes to an Halt in Quarter-Final..

Despite a spirited effort, the journey ends with a 7-4 defeat.

Full Time: Netherlands  7 vs India  4

Goal Scorers:
4' 15'De Wijn Sander (CG)
10' 26' Schop Alexander
12' Middendorp Lucas
13' Van Aart Jamie
20' Reyenga… pic.twitter.com/vuHB2R0ypI

— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 30, 2024
मैच में आगे-पीछे का दौर जारी रहा और मनदीप मोर ने 11 वें मिनट पर भारत के लिए बढ़त हासिल कर ली। फिर भी, नीदरलैंड ने तेजी से गोल करके जवाबी हमला किया। लुकास मिडेंडोर्प ने 12वें और जेमी वान आर्ट 13वें मिनट पर गोल कर मैच को नीदरलैंड के पक्ष में मोड़ दिया।

हाफटाइम की शुरुआत में सैंडर डी विज़न 15वें ने एक महत्वपूर्ण चुनौती वाला गोल किया, जिससे भारत पिछड़ गया। दूसरे हाफ में नीदरलैंड्स ने अपना दबदबा कायम किया। पेपिजन रेयेन्गा ने 20वें और अलेक्जेंडर शॉप ने 26वें मिनट पर गोल कर अपनी बढ़त को आगे बढ़ाया। मोहम्मद राहील के 25वें मिनट पर साहसिक प्रयास के बावजूद भारत अंततः 4-7 से हार गया।भारत अब पांचवें से आठवें स्थान के लिये अपना अगला मुकाबला आज शाम केन्या के खिलाफ खेलेगा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें