भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और दीक्षा कुमारी की कप्तानी वाली 25 सदस्यीय टीम को एशिया की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारत को ग्रुप बी में जापान, ईरान और हांगकांग जैसी मजबूत टीमों के साथ रखा गया है।
एशिया महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 2022 में भी भारत का मार्गदर्शन करने वाले सचिन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ट्रेनिंग शिविर में हमारा ध्यान अपने पिछले मुकाबलों की कमियों को दूर करने और एक एकजुट, एकीकृत टीम बनाने पर था। हमने अपने सामूहिक खेल को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की।
टीम में मनिका पाल और नीना शील जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
सचिन ने कहा, घरेलू दर्शकों के सामने प्रतिस्पर्धा करने का उत्साह खिलाड़ियों में जोश भर देता है और यह हर ट्रेनिंग सत्र में दिखाई देता है। यह टूर्नामेंट उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। (भाषा)