दिलचस्प बात है कि प्रो कबड्डी और रितिक की फिल्म मोहन जोदारो का एक साथ प्रमोशन स्टार स्पोर्ट्स पर चल रहा है। रितिक ने प्रो कबड्डी लीग को ऐतिहासिक बताया और फाइनल से पहले दोनों टीमों के साथ राष्ट्रगान गाया। रितिक ने राष्ट्रगान गाने से पूर्व जयपुर पिंक पैथर्स टीम के मालिक और फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की तरफ इशारा भी किया जिसका जवाब अभिषेक ने ताल ठोक कर दिया।
रितिक ने भी प्रो कबड्डी की ताल ठोकते हुए जैसे ही 'ले पंगा' स्टाइल को दिखाया, दर्शक तालियां बजाने लगे। रितिक ने तेलुगू टाइटंस टीम के कप्तान राहुल चौधरी से भी मुलाकात की जिनकी टीम को पुणेरी पल्टन से हारकर चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। (वार्ता)