2 दिन चले बैडमिंटन के सबसे लंबे मुकाबले में भारत के प्रणय की शानदार जीत

WD Sports Desk

बुधवार, 8 जनवरी 2025 (18:56 IST)
भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय और शटलर मालविका बंसोड़ बुधवार को पुरुष और महिला एकल वर्ग के शुरुआती दौर मुकाबलों में जीत दर्ज कर मलेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है।

छत से पानी का रिसाव होने कारण कल प्रणय का मैच स्थगित करना पड़ा था। उस समय प्रणय 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे। प्रणॉय ने अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। लेकिन यह मुकाबला बैडमिंटन इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला माना जाएगा क्योंकि मंगलवार को शुरु हुआ मुकाबला बुधवार को खत्म हुआ। अगले दौर मेें प्रणय का सामना चीन के शि फेंग से होगा।

HS Prannoy overcame Canada’s Brian Yang in a thrilling match, winning 21-12, 17-21, 21-15 at the Malaysia Open.

The game, which was halted yesterday due to roof leakage, resumed today with Prannoy sealing the victory.#Badminton #SKIndianSports pic.twitter.com/QhO63zyv0O

— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 8, 2025
वहीं महिला वर्ग में मालविका ने मलेशिया की गोह जिन वेई को केवल 45 मिनट में 21-15, 21-16 से पराजित किया। अगले दौर में उनका मुकाबला चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त यू हान और दक्षिण कोरिया की यू पो पाई की विजेता से होगा।

तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की भारतीय जोड़ी भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें