वुहान। ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू, सातवीं सीड साइना नेहवाल और गैर वरीय समीर वर्मा ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को दूसरे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की चोरूनिसा चोरूनिसा को 33 मिनट में 21-15, 21-19 से हराकर अंतिम 8 में जगह बना ली। सिंधू का इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला मुकाबला है। सिंधू पिछले साल के आखिर में वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में हैं।
क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला चीन की केई यानयान से होगा। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की सिंधू का 17वें नंबर की यानयान के खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है। साइना के सामने अंतिम आठ में तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी का सातवें नंबर की यामागुची के खिलाफ 2-7 का रिकॉर्ड है।