जयेश आचार्य ने बताया कि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की फील्ड टीम पूरे जोश के साथ काम कर रही है। इस टीम में रोहन जोशी, प्रतीश जंचीरे, कलीम खान, पूजा भार्गव, अभय पोरवाल, तुषार डोंगरे, आशीष मालवीय, श्रेयस आचार्य, नरेश मोटलानी, निवेदित गहलोत, शशांक शर्मा शामिल हैं। (वेबदुनिया न्यूज)