पेरिस। पिछले दिनों सेरेना विलियम्स के होने वाले बच्चे के लिए नस्ली टिप्पणी करने वाले रोमानिया के अपने जमाने के दिग्गज टेनिस स्टार इली नस्तासे को फेड कप के दौरान अपशब्दों का उपयोग करना खासा महंगा पड़ गया। उनकी बात सुनकर ब्रिटेन की नंबर एक जोहाना कोंटा रो पड़ी और मैच को कुछ देर रोकना पड़ा। नाराज आईटीएफ ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्होंने अंपायर, ब्रिटिश कप्तान और एक मेहमान खिलाड़ी के लिए अपशब्द कहे जो कि अपने आंसू भी नहीं रोक पाई। नस्तासे को कप्तान एनी कीथवोंग और ब्रिटेन की नंबर एक जोहाना कोंटा के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए सुना गया। कीथवोंग अभी गर्भवती हैं।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने कहा कि नस्तासे को गंभीर आपत्तिजनक व्यवहार के कारण ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। उसने आगे भी सजा देने के संकेत दिए थे। जब कोंटा और सोराना क्रिस्टिया के बीच मैच में चल रहा था तब अंपायर ने दो बार नस्तासे को उनके गलत व्यवहार के लिए चेतावनी दी तो वह अंपायर ही बरस पड़े थे।
गाली सुनने के बाद कोंटा रो पड़ी और खेल 25 मिनट तक रोकना पड़ा। इसके बाद नस्तासे को वहां से बाहर कर दिया गया। आईटीएफ ने बयान में कहा, 'उनका एक्रीडेशन वापस ले लिया गया है और इस मुकाबले में आगे उनकी कोई भूमिका नहीं होगी।' (भाषा)