एशियाड में हिस्सा लेगा भारत का 679 सदस्यीय दल

बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (14:12 IST)
नई दिल्ली। भारत का 516 एथलीटों और 163 कोचों एवं सपोर्ट स्टाफ सहित 679 सदस्यीय  दल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले 17वें एशियाई खेलों में कुल 28 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा। 
 
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को 662 एथलीटों और 280 अधिकारियों सहित कुल 942 प्रतिभागियों की सूची भेजी थी, लेकिन खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विचार-विमर्श करने के बाद इंचियोन एशियाई खेलों के लिए इस सूची में भारी कटौती करते हुए 679 सदस्यीय दल को मंगलवार को अपनी मंजूरी दी।
 
भारत ने 4 साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 609 एथलीटों और 324 अधिकारियों सहित कुल 933 सदस्यीय दल भेजा था। आईओए ने इस बार अपनी सूची में 373 पुरुष और 289 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 662 एथलीट और 270 कोच एवं अधिकारियों को शामिल किया था लेकिन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हाल ही में कहा था कि वह इस सूची को 700 के नीचे लाना चाहता है।
 
भारत ने ग्वांग्झू एशियाई खेलों के 35 खेलों में 14 स्वर्ण सहित 65 पदक जीते थे। भारत ने पिछली बार जहां 35 खेलों में हिस्सा लिया था वहीं वह इस बार 28 खेलों में हिस्सा लेगा। साई ने सरकार को इंचियोन खेलों के लिए सिर्फ 26 खेलों में भाग लेने की अनुशंसा भेजी थी और कम से कम 70 पदक मिलने की संभावना जताई थी।
 
ये अटकलबाजियां चल रही थीं कि भारत कुछ खेलों फुटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और सेपक टकरा के लिए अपनी टीमें नहीं भेजेगा लेकिन एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने चेतावनी दी थी कि यदि इन खेलों से खिलाड़ियों को हटाया गया तो भारत को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इन खेलों का ड्रॉ निकाला जा चुका है और भारत के हटने से सारी प्रक्रिया को दोबारा करना पड़ेगा।
 
खेल मंत्रालय ने इन खेलों में कोई कटौती नहीं की और बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा तथा हैंडबॉल के लिए भारतीय टीमों को भेजने को अपनी मंजूरी दे दी।
 
खेल मंत्रालय ने इस तरह आईओए की सूची में 263 सदस्यों की कटौती की। खेल मंत्रालय ने आईओए 662 एथलीटों की सूची को घटाकर 662 से 516 और 280 अधिकारियों की सूची को घटाकर 163 कर दिया। मंत्रालय ने यह भी फैसला किया है कि सरकार पर 'कोई खर्चा नहीं' का नियम राष्ट्रीय दल का अंतिम निर्धारण करने में विचार नहीं किया जाएगा।
 
मंत्रालय ने इंचियोन एशियाड के लिए भारतीय दल को मंजूरी देते हुए कहा कि आईओए ने मंत्रालय को अपनी सूची 21 अगस्त को भेजी थी जबकि मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह सूची कम से कम 90 दिन पहले भेजी जानी चाहिए थी।
 
खेलमंत्री सोनोवाल ने बयान में कहा कि यह सारी प्रक्रिया इस बात को सूनिश्चित करने के लिए की गई कि योग्य एथलीटों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को ही इन खेलों में भाग लेने के लिए भेजा जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय एथलीट इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
 
खेल मंत्रालय ने एशियाड के लिए भारतीय दल की घोषणा इंचियोन खेल आयोजन समिति की सोमवार को निर्धारित बैठक के एक दिन बाद की। इस बैठक में खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के नाम पेश किए जाने थे। इस बैठक में प्रमाणन के बाद ही खेल गांव में प्रवेश संभव हो पाता है। आईओए ने आयोजन समिति से बैठक को 11 सितंबर को करवाने का अनुरोध किया था।
 
भारत इंचियोन एशियाड में जिन खेलों में हिस्सा लेगा, वे इस प्रकार हैं- तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, केनोइंग और कयाकिंग, साइकलिंग, घुड़सवारी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, रोइंग, सेपक टकरा, निशानेबाजी, स्क्वॉश, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, वुशू, भारोत्तोलन और नौकायन। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें