इससे पूर्व शाम को स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ देना बैंक के आंचलिक प्रबंधक रोहित पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम्पिटिशन मैनेजर ऑस्ट्रेलिया के जेंस लेंग ने की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रैफरी अलबर्ट रोइजमेन, सिंडी लेग, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, मुख्य निर्णायक सीएल थाडे, उपमुख्य निर्णायक एन. गणेशन तथा वांग, झिन विशेष रूप से उपस्थित थे।