INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

WD Sports Desk

शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (18:51 IST)
INDvsPAK कप्तान हरमनप्रीत के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लीग मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया।हालांकि मैच खत्म होने से ठीक पहले पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों में मामूली झड़प हो गई। यह वाक्या सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

सालों पाकिस्तानियों तुम्हारा मोर बनाते देर ना लगेगी https://t.co/O9VQU5Bqbw pic.twitter.com/wp9IHiG9Ot

— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) September 16, 2024
मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में पाकिस्तान के अहमद नदीम ने मैच के सातवें मिनट में गाेल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी मगर विरोधी टीम की यह खुशी लंबे समय तक नहीं टिकी जब भारत के हरमनप्रीत ने पांच मिनट बाद ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने जवाबी हमला जारी रखा, नतीजन 19वें मिनट में अभिषेक के इंजेक्ट पर हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट के सेंटर से गेंद को जाल में उलझा दिया और अंतत: यही गोल भारत के पक्ष में निर्णायक साबित हुआ।

चैंपियंस ट्राफी में अब तक भारत की पड़ोसी मुल्क पर यह आठवीं जीत है जबकि दो बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत अपने सभी पांच मैच जीत कर 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है।

भारत ने अपने अभियान के शुरूआती मैच में मेजबान चीन को 3-0 से हराने के बाद दूसरे मैच में जापान को 5-1 से शिकस्त दी। इसके बाद भारत ने 2023 के उपविजेता मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराया जबकि कोरिया के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी