पेरिस ओलंपिक के मेजबान फ्रांस को 4 गोलों से रौंदा टीम इंडिया ने

WD Sports Desk

मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (12:46 IST)
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को केप टाउन में पेरिस ओलंपिक खेलों के मेजबान फ्रांस के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत के साथ अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत की।

भारत का पहला गोल 13वें मिनट में हरमनप्रीत की असाधारण ड्रैगफ्लिक के जरिए हुआ। उन्होंने 26वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिये अपनी टीम को बढ़त दिलायी। भारत का तीसरा गोल भी शानदार पेनाल्टी कार्नर वेरिएशन से हुआ जब अनुभवी फारवर्ड ललित उपाध्याय ने 42वें मिनट में गोल किया। 49वें मिनट में अनुभवी आक्रामक मिडफील्डर और उप कप्तान हार्दिक सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल करके भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिलाई।

ALSO READ: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिला ग्रुप ऑफ डेथ

सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में फ्रांस, नीदरलैंड, भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 24 जनवरी को भारत अपने दूसरे मैच में फ्रांस से भिड़ेगा, इसके बाद 26 को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगा और 28 जनवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी