विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने गोल्ड कोस्ट में अपना लगातार तीसरा मैच जीता। उन्होंने मात्र 36 मिनट में जूली मैकफर्सन को 21-14, 21-12 से निपटाकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे मैच में विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए कीरन मैरीलेस को 31 मिनट में 21-18, 21-2 से पीट दिया। पहले गेम में थोड़ा बहुत संघर्ष हुआ लेकिन दूसरे गेम में श्रीकांत ने स्कॉटिश खिलाड़ी को खेल का पाठ ही पढ़ा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में लगातार 16 अंक भी जीते।
भारत ने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच महिला युगल का था जिसमें अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर और एलीनर ओर डोनेल को 27 मिनट में 21-8, 21-12 से हराकर भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
चौथे मैच में पुरुष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पैट्रिक मैकहफ और एडम हॉल को 39 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दिया। पांचवां मैच मिश्रित युगल का था जिसमें प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी ने मार्टिन कैम्पबेल और जूली मैकफर्सन को 36 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित कर भारत को 5-0 से जीत दिला दी। (वार्ता)