भारत ने विश्व कप कांस्य विजेता स्पेन को 5-2 से पीटा

मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (22:06 IST)
मर्सिया (स्पेन)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने विश्व कप कांस्य पदक विजेता स्पेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इस दौरे का अपना तीसरा मैच मंगलवार को 5-2 से जीत लिया।
     
भारतीय टीम ने स्पेन से पहला मैच 2-3 से गंवाया था जबकि दूसरे मैच में स्पेन से 1-1 से ड्रॉ खेला था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। भारत की जीत में लालरेमसियामी ने 17वें और 58वें मिनट में दो गोल किए जबकि टीम के अन्य गोल नेहा गोयल ने 21वें, नवनीत कौर ने 32वें और रानी 21वें मिनट में किए।
 
स्पेन ने 7वें मिनट में ही बेर्टा बोनास्त्रे के गोल से बढ़त बना ली, लेकिन भारत ने वापसी करते हुए चार मिनट के अंदर ही लालरेमसियामी और नेहा के गोलों से 2-1 की बढ़त बना ली। नवनीत ने 32वें मिनट में भारत को 3-1 से आगे किया जबकि बोनास्त्रे ने 35वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया।

कप्तान रानी ने 51वें मिनट में भारत का चौथा और लालरेमसियामी ने 58वें मिनट में भारत का पांचवांं गोल दागा। भारतीय टीम अपना चौथा मैच 31 जनवरी को खेलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी