क्रिकेट की हार का बदला भारत ने इस खेल में पाकिस्तान को परास्त कर लिया

बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:40 IST)
नई दिल्ली: एशिया कप में चल रहे सुपर 4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भले ही हार गई हो लेकिन गत चैम्पियन भारत ने काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में सैफ (दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ) महिला चैम्पियनशिप में बुधवार को  पाकिस्तान को 3-0 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।इस जीत के साथ ही चैंपियनशिप में भारत के अजेय क्रम का सिलसिला 27वें मैच में भी जारी रहा।

प्रतिद्वंद्वी कप्तान मारिया जमील खान के आत्मघाती गोल के बाद डेंगमेई ग्रेस के शानदार गोल से भारत ने मध्यांतर से पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। आखिरी क्षणों में सौम्या गगुलोथ के गोल से भारत ने जीत के अंतर को 3-0 कर दिया।

भारतीय टीम ने मैच में शुरुआत से ही दबदबा बना लिया था लेकिन टीम के गोल का खाता किस्मत के सहारे खुला। पाकिस्तान की कप्तान मारिया जमील खान ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल कर अपनी टीम पर दबाव और बढ़ा दिया।

FULL TIME! We begin our campaign with a win

India dominated large parts of the game, to come out with the points!

3-0

 https://t.co/79bd6RjKdz#INDPAK  #SAFFWomens2022  #BackTheBlue  #BlueTigresses  #ShePower  #IndianFootball  pic.twitter.com/pZgHrh8u5Q

— Indian Football Team (@IndianFootball) September 7, 2022
अंजू ने कई खिलाड़ियों के बीच से गेंद पर नियंत्रण बनाकर डेंगमेई ग्रेस को दी। ग्रेस के आस-पास पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

मैच के आखिरी क्षणों में रंजना के क्रॉस को सौम्या ने गोल में बदलकर भारतीय टीम के लिए यादगार जीत सुनिश्चित कर दी।भारतीय टीम का अगला मैच 10 सितंबर को मालद्वीव से होगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी