स्ट्राइकर ललित उपाध्याय और मनदीप सिंह ने 2-2 गोल किए जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने एक पेनल्टी स्ट्रोक और एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। भारत के लिए ललित ने 4 मिनट में पहला और 45वें मिनट में 2 गोल किया। वहीं हरमनप्रीत ने 17वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला और 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। मनदीप सिंह ने 49वें और 57वें मिनट में गोल किए।
भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा, ‘हमने अच्छा खेल दिखाया। खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल करके जापान को खुलकर खेलने नहीं दिया।’ आकाशदीप सिंह ने 36वें और सुमित ने 42वें मिनट में गोल दागे।
पाकिस्तान के 2 मैचों में 3 अंक है जबकि जापान के 3 मैचों में 3 अंक है। दक्षिण कोरिया और ओमान अपने दोनों मैच हार चुके हैं। जापान के कोच सीगफ्राइड ऐकमैन ने कहा, ‘हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत थी। हम उनकी रफ्तार और हुनर का सामना नहीं कर सके।’