किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जहां एक ओर अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कमी खली, जो टखने की चोट के कारण 2 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो चुके हैं वहीं 4 अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं खेल पाने से उसकी स्थिति मैच में और खराब हो गई।
भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ, अनुभवी स्ट्राइकर बलवंत सिंह और टीम के 2 नियमित विंगर उदांता सिंह और हालीचरण नरजारी सभी को कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 32 घंटों तक लंबा इंतजार करना पड़ गया जिसकी थकान के कारण चारों भारतीय खिलाड़ी जॉर्डन के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेल सके। भारी बारिश और तूफान के कारण विमान उड़ान में देरी हुई थी।