हॉकी इंडिया ने युवा टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपए और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को 50-50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। कोरिया को कई पेनल्टी कार्नर मिले जिसका उसके खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सके। भारतीय रक्षा पंक्ति ने मजबूती से अपने किले का बचाव किया।