कबड्‍डी में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार 41-17 से रौंदा

मंगलवार, 26 जून 2018 (21:23 IST)
दुबई। विश्व चैंपियन भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 41-17 से हराकर छह देशों के कबड्डी मास्टर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बना ली।


भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने मैच में शुरुआत से लेकर अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा। छह टीमों के इस टूर्नामेंट में टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है और हर टीम एक दूसरे से दो बार खेलेगी।

भारत ने पहले हाफ तक ही 18-9 की बढ़त बना ली और मैच का समापन उसने 41-17 के साथ किया। इस हार के बावजूद पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका है। यदि वह अगले मैच में केन्या को हरा देता है तो। इस बीच एक अन्य मुकाबले में ईरान ने कोरिया को कड़े संघर्ष में 31-27 से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी