भारत ने पहले हाफ तक ही 18-9 की बढ़त बना ली और मैच का समापन उसने 41-17 के साथ किया। इस हार के बावजूद पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका है। यदि वह अगले मैच में केन्या को हरा देता है तो। इस बीच एक अन्य मुकाबले में ईरान ने कोरिया को कड़े संघर्ष में 31-27 से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।