भारत विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप के चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइऩल में

WD Sports Desk

बुधवार, 28 अगस्त 2024 (12:19 IST)
World Athletics U20 Championships: जय कुमार, नीरू पाठक, रिहान चौधरी और सेंड्रामोल साबू की भारतीय चौकड़ी ने मंगलवार को यहां विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में 20 टीमों के बीच तीसरे स्थान पर रहते हुए चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइनल (4x400m mixed relay final) में जगह बनाई।
 
भारतीय टीम ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन मिनट 22.54 सेकेंड का समय लिया और हीट नंबर एक में दूसरे और कुल तीसरे स्थान पर रही।


ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि यह खेल का आधार है: ICC Chairman जय शाह
जोर्डन गिलबर्ट, बेला पासक्वेली, जैक डेगुआरा और सोफिाय ग्रेगोरेविच की ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मिनट 21.10 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रही।
 
माइकल किजेवस्की, विक्टोरिया गासोज, स्टेनिसलाव स्ट्रजेलेस्की और जोफिया टोमसिक की पोलैंडकी टीम तीन मिनट 21.92 सेकेंड के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल दूसरे स्थान पर रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी