India at Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20 पदक जीत लिए हैं। पिछले तीन पैरालंपिक से कुछ ऐसा ही कारनामा भारतीय दल किए जा रहा है, वह हर एडिशन में अपनी लिमिट्स को आगे खींचते हुए अपना बेस्ट परफॉरमेंस पीछे छोड़ रहा है।
मंगलवार रात को भारतीय एथलीटों ने पेरिस में कमाल कर दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में पांच पदक और डाले। दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर सभी ने मंगलवार देर रात पदक जीता और भारत का एक नया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेट किया।
जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल में कांस्य जीतकर भारत के लिए तीसरा ट्रैक पदक हासिल किया। इसके बाद पुरुषों की भाला फेंक F46 इवेंट में अजीत सिंह (Ajeet Singh) ने रजत और सुन्दर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की ऊंची कूद टी-63 स्पर्धा (Mens High Jump - T63) में शरद कुमार (Sharad Kumar) पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता और मरियप्पन (Mariyappan Thangavelu) ने इसीइवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही पेरिस में भारत के पदकों की संख्या 20 पहुंच गई है, इन 20 पदकों में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Triumphant Tuesday!
India have carried the Monday momentum into Tuesday and have already broken their previous record of 19 medals in Tokyo to win 20 at the Paris Paralympics.
Congratulations to our 5 podium finishers from yesterday. You truly have created history.
रियो (Rio Paralympics 2016) में 4 मेडल के बाद टोक्यो (Tokyo Paralympics 2020) में 19 और अब पेरिस में 20 मेडल हो गए हैं। प्रतियोगिता में अब चार दिन और बचे हैं और भारत 25 के पार जाकर नई ऊंचाई स्थापित कर सकता है। इन 20 मैडल में 9 टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीर भी रह चुके हैं।