भारत ने पहली बार जीती आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी

रविवार, 30 अप्रैल 2017 (23:42 IST)
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान को 39-35 से हराकर बैंकॉक में आयोजित आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली। भारतीय पुरुष टीम ने जहां स्वर्ण पदक जीता, वहीं महिला टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। दोनों टीमों का स्वदेश लौटने पर भारतीय हैंडबॉल महासंघ और दिल्ली हैंडबॉल संघ ने हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया।
 
पुरुष टीम ने आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी पहली बार जीती और इस जीत के साथ इंटर कॉन्टिनेंटल ट्रॉफी के 
 
लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में विकास यादव, टिंकू और अशोक नैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
 
महिला टीम की कामयाबी में सुषमा, प्राची, आशा और रोहिणी ने अपना योगदान दिया। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने दोनों टीमों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय को भी इस कामयाबी के लिए बधाई दी। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें