दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला कायम रहा और भारत ने थाई टीम को तीन बार और ऑल आउट किया। इस तरह भारत ने मैच में कुछ छह ऑल आउट हासिल किए। भारत की जीत में प्रदीप नरवाल ने कमाल की रेड लगाते हुए कुल 14 अंक बटोरे जबकि अजय ठाकुर ने 10 रेड अंक सहित कुल 11 अंक जुटाए। नितिन तोमर ने सात, कप्तान अनूप कुमार ने पांच, सुरेंद्र नाडा ने पांच, मंजीत छिल्लर ने चार और सुरजीत ने तीन अंक जुटाए।
थाईलैंड के लिए राहत की बात यही रही कि उसने कुछ मौकों पर अच्छा डिफेंस दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ियों को रोका। चैनवित वीचियान ने सर्वाधिक छह अंक और कप्तान खोमसान थोंगखाम ने तीन अंक जुटाए। थाईलैंड को रेड से 15 अंक हासिल हुए। थाईलैंड ने दूसरे हाफ में कुछ बेहतर खेल दिखाते हुए कुल 12 अंक लेते हुए अपने स्कोर को 20 तक पहुंचाया। (वार्ता)