भारतीय खिलाडि़यों के लिए शुरू होगी घरेलू बैडमिंटन लीग

सोमवार, 27 मार्च 2017 (18:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दासगुप्ता ने सोमवार को यहां कहा कि देश में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू बैडमिंटन लीग शुरू की जाएगी। 
 
अखिलेश ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के 7वें संस्करण की घोषणा के अवसर पर कहा कि हम इस साल एक घरेलू बैडमिंटन लीग शुरू करेंगे, जो टीयर 2 शहरों के भारतीय खिलाड़ियों के लिए ही होगी जिससे उन्हें अपने करियर के लिए अच्छा एक्सपोजर मिलेगा।
 
बाई अध्यक्ष ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ ने अगले 4 वर्षों के लिए इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी भी भारत को सौंप दी है, जो देश के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने साथ ही कहा कि हम एक एशियाई बैडमिंटन लीग शुरू करने की भी कोशिश करेंगे जिसमें एशिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें