मैरीकॉम ने सदन में प्रश्नकाल के समय रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल को शुभकामनाएं दीं और सरकार से पूछा कि वे खेलों का बजट बढ़ाने के लिए क्या कदम उठा रही है? अपने सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या प्रशिक्षण और सही समय पर खुराक नहीं मिलने की है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के समय खिलाड़ियों को अच्छी खुराक नहीं दी जाती, लेकिन जब उन्हें ओलंपिक जैसे खेलों में हिस्सा लेने के लिए जाना होता है, उस समय उन्हें अच्छी खुराक दी जाती है। उनके इतना कहते ही सदन में सभी सदस्य मौन हो गए और उन्होंने मैरीकाम के सवाल का मेजें थपथपाकर समर्थन किया।