राष्ट्रीय ध्वज तले खेलेंगे भारतीय मुक्‍केबाज

मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (19:32 IST)
मुंबई। बॉक्सिंग इंडिया को अस्थाई मान्यता देने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने अब भारतीय मुक्केबाजों को एशियाई खेलों में राष्ट्रीय ध्वज तले हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी है।
 
एआईबीए के इस फैसले के बाद अगर दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के दौरान अगर कोई भारतीय मुक्केबाज स्वर्ण पदक जीतता है तो पदक वितरण समारोह के दौरान राष्ट्रगान भी बजाया जाएगा।
 
एआईबीए के भारतीय प्रतिनिधि और वरिष्ठ मुक्केबाजी अधिकारी किशन नरसी ने आज कहा, एआईबीए ने भारतीय मुक्केबाजों को एशियाई खेलों में भारतीय ध्वज तले खेलने की स्वीकृति दे दी है। जब कोई भारतीय स्वर्ण पदक जीतेगा तो पदक वितरण समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया जाएगा। 
 
एआईबीए ने साथ ही बॉक्सिंग इंडिया को भारतीय ओलंपिक संघ की सदस्यता के लिए आवेदन करने को कहा है। मुक्केबाजी की वैश्विक संस्था ने भारत में मुक्केबाजी के संचालन के लिए आईओए द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय तदर्थ समिति को भी भंग करने की घोषणा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें