नई दिल्ली। एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ओलंपिक की तैयारियों के लिए मुक्केबाजों को कई सुविधाएं देने का फैसला किया है, जिसमें टीम के साथ शेफ भेजने के अलावा परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने लिए प्रतियोगिता से काफी पहले खिलाड़ियों को रवाना करना शामिल है।
पदक विजेताओं को सम्मानीत करने के कार्यक्रम में सिंह ने कहा, ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की बेहतर तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए बीएफआई अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेगा। हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। तोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए हम मार्गदर्शन, कोचिंग, न्यूट्रिशन के साथ सब कुछ मुहैया कराएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशों में मौसम से सामंजस्य बैठाने के अलावा खाने की समस्या रहती है। उन्होंने कहा, मौसम से सामंजस्य बैठाने की चुनौती हमेशा बनी रहेगी। ऐसे में ओलंपिक के लिए जाने वाले मुक्केबाजों को हम कार्यक्रम से 10 दिन पहले भेजेंगे। एशियाई चैम्पियनशिप की तरह अगर खाने की समस्या हुई तो हमें टीम के साथ शेफ भेजने में खुशी होगी।