नई दिल्ली। भारत 'ए' ने रूस के सोचि में विश्व स्कूली टीम शतरंज चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की है।
उज्बेकिस्तान ने कुल 36.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया जिसके बाद भारतीय टीम का नंबर आता है जिसने 28 देशों की 40 टीमों के बीच 32 अंक बनाकर दूसरा स्थान पाया।
भारत 'ए' टीम में तमिलनाडु की हर्षिणी बी, महाराष्ट्र के ॠषभ शाह, मध्यप्रदेश के आयुष पटनायक, गुजरात के ध्यान पटेल और तमिलनाडु की सविता श्री बी शामिल थीं।
मुंबई के कुश भगत ने ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अंडर-सात आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इसमें 190 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। (भाषा)