Asian Games में लगातार दूसरी बार नहीं मिला भारतीय फुटबॉल टीम को मौका, फैंस ने इस नियम को कोसा

सोमवार, 17 जुलाई 2023 (13:57 IST)
भारतीय फुटबॉल टीम Blue Tigers  के लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेने की संभावना है क्योंकि यह खेल मंत्रालय के महाद्वीप में शीर्ष आठ रैंकिंग में रहने के मानदंड को पूरा नहीं करती है।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने पहले योजना बनायी थी कि राष्ट्रीय सीनियर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक थाईलैंड में (सात से 10 सितंबर तक) होने वाले किंग्स कप के बाद चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में अंडर-23 टीम को ले जायेंगे।

वर्ष 2002 के बाद से ही एशियाई खेलों की फुटबॉल स्पर्धा में अंडर-23 खिलाड़ियों को ही भेजा जाता है जिसमें इससे ऊपर की उम्र के तीन खिलाड़ियेां को टीम में शामिल करने की अनुमति भी है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को भेजे गये एक पत्र में खेल मंत्रालय ने कहा है कि, ‘‘प्रत्येक टीम स्पर्धा के लिए केवल उन्हीं खेलों में जिनमें टीम ने पिछले एक साल में एशिया में भाग लेने वाले देशों में शीर्ष आठ तक की रैंकिंग हासिल की हो, उन्हीं को ही एशियाई खेलों में हिस्सेदारी दिये जाने पर विचार किया जाना चाहिए। ’’

भारत एशियाई रैंकिंग में शीर्ष आठ के कहीं भी करीब नहीं है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अंतर्गत रैंकिंग में भारतीय टीम इस समय 18वें स्थान पर है।एआईएफएफ ने कहा कि वह खेल मंत्रालय से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील करेगा।हालांकि हाल ही में सैफ और इंटरकॉोंटिनेंटल कप जीत चुकी भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशसंक एशियाई खेल में फुटबॉल टीम को खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन अब वह अपनी निराशा और गुस्सा ट्विटर के Indian Football for Asian Games  हैशटेग पर ट्वीट कर निकाल रहे हैं।

#IndianFootballForAsianGames
Do for this team guy's  please pic.twitter.com/8Z7GxPtFcJ

— Pbob (@PBOBishere) July 16, 2023

My opinion. We want Indian football contingent in upcoming Asian games. #IndianFootballForAsianGames pic.twitter.com/xGpjEuQAf8

— Aninda Sarkar (@sarkaraninda02) July 17, 2023

Share, Repost, Retweet and Forward.

We all Indian Football Fans stand United against this injustice! We demand the Sports Ministry to reverse their decision of not allowing the Indian Football Team to play in the Asian Games.#IndianFootballForAsianGames #IFTWC pic.twitter.com/OTmnqOGEQR

— Umang (@ShailyUmang) July 16, 2023

Rule of top 8 in Asia is joke.
How many countries in Asia play cricket? Football is played by every asian country so it's way more difficult to get into top 8 rather than cricket.#IndianFootballForAsianGames

— Hiren Patel (@curiousharry19) July 16, 2023

Football is the most competitive global sport and we won't improve by hiding from top teams in fear of losing. Don't judge their merit without letting them play @kalyanchaubey @ianuragthakur
Shame on you two. Let blue tigers play#IndianFootballForAsianGames pic.twitter.com/8HDviIHDmI

— Sayan (@Tweets_by_Sayan) July 16, 2023

एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने  कहा, ‘‘यह सरकार द्वारा लिया गया फैसला है। इसलिये हमें इसका पालन करना होगा। लेकिन हम सरकार से अपील करेंगे कि जहां तक फुटबॉल का संबंध है तो वे इस फैसले पर दोबारा विचार करें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम का इस साल का प्रदर्शन काफी प्रेरणादायी रहा है। यह फुटबॉल के लिये काफी मनोबल बढ़ाने वाला होगा, विशेषकर अंडर-23 फुटबॉलरों के लिए, अगर उन्हें एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिलेगा। ’’
आईओए ने 2018 एशियाई खेलों के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को इसी आधार पर मंजूरी देने से इनकार कर दिया क्योंकि यह तब एशिया में शीर्ष आठ रैंकिंग में शामिल नहीं थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी