इससे पहले पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकोम (51 किग्रा) और एल सरिता देवी (60 किग्रा) को भी अपने-अपने वर्ग में दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। गैर ओलंपिक वर्ग में निखत जरीन (54 किग्रा), सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।(भाषा)