भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियाई खेलों के लिए स्वीकृति

मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (22:08 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को राहत देते हुए खेल मंत्रालय ने मंगलवार को देश की पुरुष और महिला टीमों को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी और इसके लिए एआईएफएफ को कोई खर्च भी नहीं उठाना होगा। एशियाई खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जाएगा।
एआईएफएफ को अब भारतीय ओलंपिक संघ से 50 सदस्‍यीय दल के मान्यता कार्ड का इंतजार है जो वीजा का काम भी करेंगे। एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा, हमें आज मान्यता कार्ड मिलने की उम्मीद है और हम इसे आज रात अपने अधिकारी के हाथों शंघाई भिजवाएंगे जहां फिलहाल टीमें मौजूद हैं। 
 
अधिकारी ने कहा, हमने आज की टिकटें रद्द कराने के बाद खिलाड़ियों के लिए 11 सितंबर की नई टिकटें बुक करा दी हैं। दोनों टीमें अभ्‍यास दौरे पर चीन गई थी जहां से उनके आज इंचियोन रवाना होने का कार्यक्रम था लेकिन टीम को स्वीकृति नहीं मिलने के कारण टिकटें रद्द करा दी गईं।
 
इस बीच पुरुष टीम के कोच विम कोवरमैंस और महिला टीम के कोच तरुण राय ने इंचियोन जाने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। भारतीय महिला टीम को ग्रुप में दक्षिण कोरिया, मालदीव और थाईलैंड के साथ रखा गया है। 
 
टीम 14 सितंबर को मालदीव जबकि 17 सितंबर को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। टीम को 19 सितंबर को थाईलैंड का सामना करना है। पुरुष टीम गत उप विजेता संयुक्त अरब अमीरात से 15 सितंबर जबकि जोर्डन से 22 सितंबर को भिड़ना है।
 
एशियाई खेलों के लिए भारतीय फुटबॉल टीमें इस प्रकार हैं : 
पुरुष टीम : गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, रवि कुमार, कमलजीत सिंह, डिफेंडर : प्रीतम कोतल, कीनन अल्माइडा, जायनेर लारेनको, शंकर संपिनगिराज, संदेश झिंगन, नारायण दास, मिडफील्डर : प्रणय हल्धर, क्लिफटोन डियास, सियाम हंगल, लालरिंडिका राल्टे, मिलन सिंह, फारवर्ड : फ्रांसिस फर्नांडिस (सीनियर खिलाड़ी), सेइमिनलेन डोंगेल, सुनील छेत्री (सीनियर खिलाड़ी), रोबिन सिंह (सीनियर खिलाड़ी), हाओकिप थोंगकोशिम और मंडर राव देसाई। 
 
महिला टीम : गोलकीपर : ओकराम रोशनी देवी, अदिति चौहान, पुष्पा टिर्की डिफेंडर : आशेम रोमी देवी, आशालता देवी, तुली गून, राधारानी देवी, सुप्रवा समाल, उपामति देवी मिडफील्डर : प्रेमी देवी, अमूल्या कमल, मंदाकिनी देवी, ओइनाम बेमबेम देवी और कमला देवी, फारवर्ड : सुष्मिता मलिक, प्रमेश्वरी देवी, डांगमेई ग्रेस और बाला देवी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें