वास्को। वर्ष 2017 में अंडर 17 फीफा विश्वकप की तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से आयोजित किए गए एआईएफएफ यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले संस्करण में ही मेजबान भारतीय फुटबॉल टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी और दक्षिण कोरिया के साथ अपना आखिरी मैच 0-0 से ड्रॉ खेलने के साथ ही वह टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रही।
मैच के पहले हॉफ में भारत के कोमल थातल के पास 20वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका था लेकिन विरोधी टीम के गोलकीपर ने उनकी इस कोशिश को विफल कर दिया। दूसरे हॉफ में भी अंकित यादव गोल करने से शानदार अवसर गंवा बैठे। मैच के अंतिम समय में भी भारत के पास गोल करने का सुनहरा अवसर था लेकिन कोई भी खिलाड़ी फुटबॉल को गोल पोस्ट में नहीं डाल सका।