मनप्रीत ने रवाना होने से पहले कहा कि जर्मनी और बेल्जियम (दोनों रियो ओलंपिक पदकधारी) जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से हमें हीरो हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल (पुरुष) के लिए काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इससे हमें अपने खेल में मामूली बदलाव करने का ज्यादा समय मिल जाएगा और हम अपनी गलतियों को सुधार लेंगे। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने में सक्षम होंगे और लंदन में बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहेंगे।
इस आमंत्रण टूर्नामेंट के बाद टीम हीरो हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (पुरुष) के लिए 9 जून को लंदन पहुंचेगी, जहां वह ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अर्जेंटीना और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। चौबीस वर्षीय मनप्रीत ने कहा कि हम हमेशा अभ्यास मैचों को गंभीरता से लेते हैं क्योंकि अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि इससे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हमें जरूरी लय मिल जाती है।
हमें पिच के बारे में भी अंदाजा हो जाएगा जिससे हम पता चल जायेगा कि पेनल्टी कार्नर कैसे लें। भारतीय टीम पहले मैच में 15 जून को स्काटलैंड से भिड़ेगी जिसके बाद पूल चरण में उसका मुकाबला 17 जून को कनाडा से, 18 जून को पाकिस्तान से और 20 जून को नीदरलैंड से होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी एक टीम को हल्के में नहीं ले सकते और हमारा लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करके तीन अंक जुटाने का होगा।