हाल ही में हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह दौरा उनके लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छे से समझने का मौका था तथा इस दौरे पर पता चला कि भारत विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया के आगे कहां खड़ी है। भुवनेश्वर में हुए विश्व कप के बाद से खिलाड़ी एफआईएच प्रो लीग के दौरान कई विश्वस्तरीय विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार अंतरालों में खेले हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। टीम की दौरे पर शुरुआत शानदार हुई थी। टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीते थे जबकि तीसरा ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। टीम हालांकि अपने आखिरी 2 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसे ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से 2 बार शिकस्त झेलनी पड़ी।
टीम इस प्रकार है : गोलकीपर- पीआर श्रीजेश, सूरज कारकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक। डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोठाजीत सिंह, नीलम संजीम, जरमनप्रीत सिंह।
मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह, सुमीत, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार, सैयद नियाज रहीम, राजकुमार पाल। फॉरवर्ड- मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलंदा लाकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, अरमान कुरैशी, सुमीत कुमार, सिमरनजीत सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह।