Pro League से World Cup का Ticket पाने की कोशिश में भारतीय हॉकी टीम

WD Sports Desk

सोमवार, 26 मई 2025 (17:53 IST)
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में हर अंक के लिये मेहनत करेगा ताकि खिताब जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सके ।
भारतीय टीम एफआईएच अंकतालिका में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । इंग्लैंड शीर्ष पर और बेल्जियम दूसरे स्थान पर है।

प्रो लीग का यूरोप चरण सात जून से शुरू होगा और टूर्नामेंट के विजेता को 2026 विश्व कप में अपने आप जगह मिलेगी।हार्दिक ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमने टीम में इस बारे में बात की है और मेरा मानना है कि रणनीति पर टिके रहकर, पर्याप्त अंक लेकर और जीत के लिये मेहनत करके हमारे पास प्रो लीग के जरिये विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है।’’

आस्ट्रेलिया इस समय प्रो लीग में छठे स्थान पर है और लीग का पिछला चैम्पियन होने के नाते उसे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिल गया है। बेल्जियम और नीदरलैंड मेजबान होने के नाते स्वत: क्वालीफाई करेंगे।जर्मनी पांचवें स्थान पर है और उसे अभी छह मैच और खेलने है। भारत की क्वालीफिकेशन की उम्मीदों के लिये जर्मनी ही खतरा हो सकता है।

हार्दिक ने कहा ,‘‘ बेल्जियम और नीदरलैंड विश्व कप 2026 के मेजबान होने के नाते स्वत: क्वालीफाई कर लेंगे। इसके बाद इंग्लैंड , जर्मनी और स्पेन प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहते हैं।’’

Hockey India has announced the Indian men's hockey squad for the FIH Pro League 2024-25 European leg.

Matches will be held from June 7 to 22 in Amstelveen and Antwerp.#Hockey pic.twitter.com/lpcjU2jMYK

— Khel Now (@KhelNow) May 24, 2025
भारत को यूरोप चरण में नीदरलैंड के खिलाफ सात और नौ जून को और अर्जेंटीना से 11 और 12 जून को खेलना है। टीम 14 और 15 जून को एंटवर्प में आस्ट्रेलिया से खेलेगी और बेल्जियम से सामना 21 और 22 जून को होगा।
भारतीय टीम पिछले तीन सप्ताह से यूरोप दौरे की तैयारी बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर कर रही है।

हार्दिक ने कहा ,‘‘ ये सत्र काफी कठिन थे। कोच और वैज्ञानिक सलाहकार एलेन ने काफी मेहनत की है। दम खम और अनुकूलन पर काफी काम किया गया क्योंकि हमें लगातार मैच खेलने हैं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी