5 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम स्पेन रवाना

सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (14:49 IST)
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने स्पेन में होने वाले पांच देशों के वालेंसिया 2023 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से उड़ान भरी।भारतीय महिला हॉकी टीम 15 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान स्पेन से भिड़ेगी और 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी और अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी।

इसी तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 में 15 दिसंबर को पहले मैच में मेजबान स्पेन से, उसके बाद 16 दिसंबर को बेल्जियम से, 19 दिसंबर को जर्मनी से और 20 दिसंबर को फ्रांस से भिड़ेंगी।

The Indian Women's Hockey Team flew to Valencia today 10th December 2023, where they will participate in the 5 Nations Tournament Valencia 2023 from 15th to 22nd December where they will face Belgium, Germany, Ireland and Spain.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/Qfp92MumUW

— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 10, 2023
वेलेंसिया के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा, “पांच देशों का टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 हमें सभी महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर रांची 2024 से पहले दुनिया की कुछ शीर्ष हॉकी टीमों के खिलाफ अमूल्य अनुभव मिलेगा। टूर्नामेंट में जाने से हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने कवच की सभी कमियों को दूर करें और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से खेलें।

The Indian Men's Hockey Team flew to Valencia today 11th December 2023, where they will participate in the 5 Nations Tournament Valencia 2023 from 15th to 22nd December where they will face Belgium, Germany, France and Spain.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/c7sIHRT5Tt

— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 11, 2023
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस दौरान कहा, “वर्तमान में हम दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन हम पेरिस से आगे अपनी महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप सीढ़ी पर और ऊपर चढ़ने का प्रयास करेंगे। 2024 ओलंपिक ऐसा करने के लिए हमें वालेंसिया में आने वाली कठिन टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम शीर्ष पर आएं। यह एक शानदार अनुभव होगा और टीम पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 में खेलने को उत्सुक है।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी