हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत पूल 'बी' में

गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (16:43 IST)
नई दिल्ली। मेजबान भारत को भुवनेश्वर में दिसंबर में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल में ग्रुप 'बी' में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी जैसी टीमों के साथ रखा गया है जबकि उसका पहला मुकाबला 1 दिसंबर को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में 1 से 10 दिसंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा की। इसमें भारत को पूल 'बी' में जर्मनी, विश्व कप और विश्व लीग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और यूरो हॉकी नेशंस चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के साथ रखा गया है।
 
पूल 'ए' में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड्स, ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम और स्पेन की टीमें हैं। टूर्नामेंट का आगाज जर्मनी और इंग्लैंड के मुकाबले से होगा जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया उसी दिन दूसरे मैच में आमने सामने होंगे। भारत 2 दिसंबर को इंग्लैंड से और 4 दिसंबर को जर्मनी से खेलेगा। 
 
पूल चरण के मुकाबले 1 से 5 दिसंबर तक खेले जाएंगे जबकि 6 और 7 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल होंगे। सेमीफाइनल और क्लासीफिकेशन मैच अगले 2 दिन में खेले जाएंगे जबकि 10 दिसंबर को फाइनल और कांस्य पदक का मुकाबला होगा।
 
पूल 'ए' : अर्जेंटीना, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, स्पेन पूल 'बी' : भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी।
(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें