भारत को भाग्य से मिली जीत : ओल्टमैंस

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (18:08 IST)
कुआंटन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा है कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया के खिलाफ 2-1 की जीत भारत को भाग्य से प्राप्त हुई है। भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 1 गोल के अंतर से जीत दर्ज करते हुए चौथे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ओल्टमैंस ने कहा कि मैं कहूंगा कि हम कुछ सौभाग्यशाली रहे कि परिणाम हमारे हक में गया।
उन्होंने कहा कि हम आखिरी क्वार्टर में 10 खिलाड़ियों पर सिमट गए थे और उस समय हम केवल दबाव बनाने का प्रयास कर सकते थे। हमें जवाबी हमला करने से ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ और हम जीत सके। यह भाग्य की बात है। भारत के लिए मैच के दोनों गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किए। रूपिंदर ने 12वें और 58वें मिनट में गोल किए।
 
भारत अब 5 मैचों में 4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ सर्वाधिक 13 अंक लेकर शीर्ष पर है। मलेशिया के 4 मैचों में 9 अंक हैं और वह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान का मुकाबला चीन से होगा।
 
इस बीच मलेशियाई कोच स्टीव वान हुईजेन ने टीम की हार पर निराशा जताते कहा कि मैं इस परिणाम से निराश हूं लेकिन अपनी टीम के प्रदर्शन पर मुझे संतोष है। हुईजेन ने साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जवाबी हमले और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के प्रयास ने उन्हें जीतने में मदद की। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें