मिस्र इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुहू और ध्रुव ने खिताब जीता

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (18:00 IST)
नई दिल्ली। भारत की कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने काहिरा में रविवार को मिस्र इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। 
 
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर वरीय कुहू और रावत की जोड़ी ने तीसरी सीड हमवतन जोड़ी उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर को 21-16, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 
 
कुहू महिला युगल के फाइनल में भी पहुंची थीं लेकिन उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। कुहू और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को फाइनल में हमवतन जोड़ी तीसरी सीड सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर के हाथों 16-21, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
इस बीच दुबई इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में भारत की रितुपर्णा दास को फाइनल में जापान की माको उरुषिजाकी से 36 मिनट में 21-23, 17-21 से हारकर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी