ऑस्ट्रेलिया ने 17वें मिनट में एलेस्टेयर मरे के गोल से अपनी बढ़त को 3-1 पहुंचा दिया। मरायस ब्रैडले ने 19वें मिनट में स्कोर 4-2 कर दिया। भारत ने 20वें मिनट में शिवम के गोल से स्कोर 3-4 किया। शिवम ने आखिरी मिनट में एक शानदार प्रयास किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर ने उसे बचाकर अपनी टीम को 4-3 से जीत दिला दी।