ISSF विश्व कप में भारत ने जीते सात पदक, दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य

WD Sports Desk

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (18:50 IST)
ISFF में भारतीय निशानेबाजों ने दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते।भारतीय निशानेबाज सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक के साथ अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदक जीता, वहीं पेरिस ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर टूर्नामेंट में सोमवार को 22 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।

निशानेबाजी फाइनल में सिमरनप्रीत ने 33 हिट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चीन की सुन यूजिये ने 34 हिट्स के साथ स्वर्ण और याओ कियानशुन ने 29 हिट्स के साथ कांस्य पदक जीता। क्वालिफिकेशन में मनु भाकर ने 585 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। सिमरनप्रीत ने 580 के साथ पांचवां और ईशा सिंह ने 575 के साथ आठवां स्थान हासिल किया। जबकि ईशा सिंह 17 हिट्स के साथ छठे स्थान पर रहीं।

Simranpreet Kaur Brar added another medal to India's tally at the #ISSF World Cup 2025 in Lima, Peru, bagging a Silver in the Women's 25m Pistol Rapid Fire. She shot 33 in the final to secure the 2nd place.

Tremendous effort & precision under pressure!#IndianShootingpic.twitter.com/DfaHOhc9eS

— SAI Media (@Media_SAI) April 22, 2025
सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण, सुरुचि सिंह महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण, मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत , सिमरनप्रीत कौर ने महिला 25 मीटर पिस्टल में रजत, रुद्रांक्ष पाटिल/आर्या बोर्से ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ने रजत, अर्जुन बाबूता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक और सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।

आईएसएसएफ विश्व कप में भारत ने दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में चीन ने पहला और अमेरिका दूसरे स्थान पर रहे।उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुये पहले विश्वकप में भारत ने आठ पदक जीते थे।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी