ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर नाकआउट दौर में पहुंचा भारत

मंगलवार, 24 मई 2016 (18:51 IST)
थाईलैंड के हाथों आखिरी ग्रुप मैच हारने के बाद भारत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में पहुंच गया। यहां मिली सूचना के अनुसार भारत ने पहले कतर और श्रीलंका को 3-0 से हराया लेकिन आखिरी लीग मैच में थाईलैंड से 2-3 से हार गया।
 
भारत और थाईलैंड ने नाकआउट चरण में प्रवेश कर लिया। थाईलैंड के खिलाफ मैच में मनन चंद्रा को रेचायोथिन योथारक ने 65-30 से हराया। हाल ही में सिक्स रेड उपमहाद्वीपीय चैम्पियन बने पंकज आडवाणी ने युत्तापोप पाकपोज को 70-37 से मात दी। आडवाणी और आदित्य मेहता ने थाई जोड़ी योथारक और पाकपोज को 94-13 से मात दी । योथारक ने आडवाणी को 85-0 से हराया और पाकपोज ने चंद्रा को 62-54 से हराकर थाईलैंड को जीत दिलाई।
 
इससे पहले कतर के खिलाफ आडवाणी ने भारत को 1-0 से बढत दिलाई जब उन्होंने कतर के अहमद साइ को 70-16 से हराया। इसके बाद मनन चंद्रा ने मोहसिन बुकशेइशा को 70-45 से मात दी। युगल मुकबले में आडवाणी और चंद्रा ने कतर के सैफ और अली अलोबेदली को 88-11 से शिकस्त दी। इससे पहले चार टीमों के ग्रुप बी में भारत ने श्रीलंका को इसी अंतर से हराया। भारत ने एकल मैच 61-12 और 79-1 से जीत दर्ज की। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें