एफसी गोवा के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे दिल्ली डाइनामोज

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (18:03 IST)
मडगांव। टूर्नामेंट में अब तक अजेय दिल्ली डाइनामोज की टीम शनिवार को यहां फटोर्डा के  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग मैच में पुणे एफसी को हराकर विरोधी के मैदान  पर पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
दिल्ली की टीम ने अब तक एक जीत दर्ज की है जबकि उसके 3 मैच ड्रॉ रहे। टीम अंक तालिका में  6 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है।
 
दिल्ली की टीम ने चेन्नईयिन एफसी को अपने मैदान पर 4-1 से हराया था लेकिन दिल्ली में ही  पिछले मैच में उसे नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। दूसरी तरफ एफसी गोवा  को पहली जीत का इंतजार है। टीम के 4 मैचों में सिर्फ 1 अंक है और वह अंतिम स्थान पर चल  रही है।
 
दिल्ली डाइनामोज के कोच हार्म वान वेलधोवन हालांकि एफसी गोवा को हल्के में लेने की गलती नहीं  करना चाहते। एफसी गोवा ने अब तक चारों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अहम मौकों पर  गोल गंवाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा है और अब टीम की नजरें पहली जीत पर  टिकी हैं।
 
एफसी गोवा के कोच जिको अब तक 4 मैचों में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। साथ ही  टीम के ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर टोल्गे ओज्बे ने कहा कि टीम अच्छा खेल रही है और अपनी पहली  जीत दर्ज करने के बाद उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
 
ओज्बे ने कहा कि हमारी शुरुआत दुर्भाग्यशाली रही लेकिन मेरा मानना है कि जैसे ही हम पहली  जीत दर्ज करेंगे तो हमें हराना मुश्किल हो जाएगा। राबर्ट पिरेस के रूप में हमारे पास अनुभवी  खिलाड़ी है और उसने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। 
 
ओज्बे के अनुसार अब भी दिन की ट्रेनिंग खत्म होने के  बावजूद वह मैदान पर है। टीम में उसके जैसे नेतृत्वकर्ता का होना अच्छा है। हमारे पास भारतीय  और विदेशी खिलाड़ियों की अच्छी टीम है। यह खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हमें फिलहाल थोड़ा  बेहतर सामंजस्य बैठाना होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें