मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला केरल ब्लास्टर्स से

शनिवार, 1 नवंबर 2014 (18:24 IST)
मुंबई। पिछला मैच 1-5 के अंतर से हारने वाली मुंबई सिटी एफसी रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में केरल ब्लास्टर्स से भिड़ेगी तो उसकी नजरें अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की होंगी।
 
मुंबई की टीम अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है और वह 1 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है। पुणे सिटी एफसी पर 5-0 की जीत छोड़कर मुंबई किसी अन्य मैच में जीत दर्ज नहीं कर सका और वह अपने घरेलू मैदान डीवाई पाटिल स्टेडियम में ब्लास्टर्स को हराकर 3 अंक जुटाना चाहेगा।
 
मुंबई को अपने प्रमुख खिलाड़ी फ्रेडरिक लजुंगबर्ग के बगैर खेलना होगा, क्योंकि यह खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव से पीड़ित है। कप्तान सैयद रहमी नबी की उपस्थिति से उत्साहित मेजबान टीम इस महत्वपूर्ण मैच के लिए अपने इस फुटबॉलर पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। वहीं दूसरी ओर केरल ब्लास्टर्स पुणे के खिलाफ अपने अंतिम मैच में पहली बार जीत का स्वाद चखने के बाद लय बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
 
सचिन तेंदुलकर की सह मालिकाना टीम 4 मैचों में 4 अंकों के साथ 8 टीमों की लीग में 5वें स्थान पर है। 30 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय फॉरवर्ड इयान ह्यूम अपनी टीम के लिए सीएस सबीथ और नाइजीरियाई पेन ओरजी के साथ मिलकर गोल करने का जिम्मा संभालेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें