कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। ईस्ट बंगाल (East Bengal) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा और उसे शुक्रवार को यहां आईजोल एफसी (Aizawl FC) से 0-1 से पराजय का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई।