Indian Super League : आईजोल एफसी से हारा ईस्ट बंगाल, खिताब की उम्मीद लगभग खत्म

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (20:49 IST)
कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। ईस्ट बंगाल (East Bengal) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा और उसे शुक्रवार को यहां आईजोल एफसी (Aizawl FC) से 0-1 से पराजय का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई।
 
अर्जेंटीना के माटियास वेरोन ने 76वें मिनट में गोलकर आईजोल एफसी को जीत दिलायी जिससे ईस्ट बंगाल को पिछले छह मैचों में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी। नए कोच मारियो रिवेरा के आने के बाद यह ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी हार है।
 
ईस्ट बंगाल इस हार से तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया और उसकी पहला आई लीग खिताब जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई। 
 
वहीं दूसरी तरफ 2016-17 के चैम्पियन आईजो एफसी के लिए यह 7 मैचों में पहली जीत थी। स्टेनले रोजारियो की कोचिंग वाली टीम के अब 10 मैचों के 11 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी