बायें हाथ के भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में पहले सेट में मेदवेदेव को अच्छी टक्कर देने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दानिल मेदवेदेव ने हाल में नोवाक जोकोविच को भी अपना शिकार बनाया था।
ALSO READ: प्रजनेश गुणेश्वरन विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में हुए बाहर
भारतीय खिलाड़ी में अनुभव की कमी : मैच के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी पर दबाव स्पष्ट दिख रहा था और ऐसे में उन्होंने बहुत सारी गलतियां भी की। उन्होंने जज्बा दिखाया लेकिन अनुभव की कमी उनके आड़े आई। जो भी हो चेन्नई के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल सभी चारों ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया लेकिन वह किसी में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।