इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (कनाडा) द्वारा आयोजित इन वर्ल्ड गेम्स में अलग-अलग देशों के विभिन्न 42 खेल आयोजित किए गए थे, जिसमें कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी आदि प्रमुख हैं।
भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-09,15-10 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में बंगलादेश को 15-13,15-12 के स्कोर से रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-10,15-11 से हराकर फाइनल में पहुंची। फिर फाइनल में भारतीय लड़कियों ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 15-13,15-12 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।(वार्ता)