7-2 की जीत से विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

WD Sports Desk

गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (19:51 IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को यहां हॉकी 5 महिला विश्व कप में नामीबिया को 7-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। यह भारतीय टीम की पूल सी में लगातार तीसरी जीत थी। टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूल डी में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

भारतीय टीम ने पहले पोलैंड को 5-4 से और फिर अगले मैच में अमेरिका को 7-3 से मात दी। भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू में ही दो गोल कर नामीबिया को बिना समय लगाये ‘बैकफुट’ में पहुंचा दिया।

उप कप्तान महिमा चौधरी ने तीसरे मिनट में गोल दागा और एक मिनट बाद ही दीपिका सोरेंग ने बढ़त दोगुनी कर दी।पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ लेकिन यह साफ था कि भारतीयों ने मैच में दबदबा बनाया हुआ था।

 नामीबिया ने मैच का पहला गोल दूसरे हाफ में जिवांका क्रुगर (18वें) की बदौलत किया। लेकिन भारत ने महिमा चौधरी (19वें) के दूसरे गोल से बढ़त 3-1 कर दी।

7th heaven for India in the FIH #Hockey5s World Cup as they top Pool C with 3 consecutive wins.

Second position in Pool C still up for grabs, as USA take on Poland in the final pool stage match next!

Watch all the games LIVE on https://t.co/71D0pOpuZ8 @TheHockeyIndia pic.twitter.com/r5Fu6VN8rn

— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 25, 2024
इसके बाद दो मिनट के अंदर रूताजा दादासो पिसाल (22वें) और अक्षता अबासो ढेकाले (23वें) ने गोल दाग दिये।दीपिका ने भी 26वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया।

अजमिना कुजुर (28वें) ने भी भारत के लिए एक गोल किया। जिसके बाद अंथिया कोएत्जी (30वें) ने नामीबिया के लिए दूसरा गोल किया लेकिन यह काफी नहीं था।

इससे पहले मरियाना कुजूर और दीपिका सोरेंग के दो दो गोल की मदद से भारत ने पूल सी के दूसरे मैच में अमेरिका को 7 . 3 से हराया।

भारत के लिये महिमा चौधरी ( 17वां मिनट ), मरियाना कुजूर ( 20वां और 22वां ), दीपिका सोरेंग ( 23वां और 25वां ), मुमताज खान ( 27वां ) और अजमिना कुजूर ( 29वां ) ने गोल दागे।

अमेरिका के लिये जैकलीन समफेस्ट (चौथा , 18वां ) और कप्तान लिनीया गोंजालेस ( 14वां ) ने गोल किया।

समफेस्ट ने रिवर्स शॉट पर अमेरिका को बढत दिलाई जबकि कप्तान लिनीया ने दूसरा गोल करके भारतीय खेमे में खलबली बचा दी।

for a reason

Indian Women's Team registers their third win in a row.

An astounding 7-2 win against Namibia has taken us to the top of Pool C and also on top of Goal scoring charts with a total of 19 goals in 3 games.

India  7 - Namibia 2

Goal Scorers:
3' 19'… pic.twitter.com/mLMpDDAaUE

— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2024
दूसरे हाफ में भारतीयों ने जवाबी हमले बोलकर दबाव बनाया और महिला ने 17वें मिनट में पहला गोल कर दिया। अमेरिका के लिये अगले ही मिनट समफेस्ट ने दूसरा गोल किया ।

इसके बाद से भारतीयों ने लगातार गोल दागे। मरियाना ने 20वें और 22वें मिनट में गोल करके भारत को बराबरी दिलाई । इसके बाद दीपिका के गोल से भारत ने बढत बना ली। दीपिका ने 25वें मिनट में एक और गोल किया । मुमताज और अजमिना ने एक एक गोल करके अमेरिका की हार तय कर दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी