फुटबॉल विश्वकप में छिप गई भारतीय महिला हॉकी टीम की इतनी बड़ी उपलब्धि

सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:35 IST)
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया आश्वस्त हैं कि शनिवार को वेलेंसिया में एफआईएच नेशन्स कप में खिताबी जीत के बाद उनकी टीम अगले साल हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में अच्छे नतीजे देगी।हालांकि इस दौरान भारत समेत पूरे विश्व की निगाहें फुटबॉल विश्वकप पर थी, इस कारण महिला हॉकी टीम की इतनी बड़ी उपलब्धि को मीडिया ने उतना तवज्जो नहीं दिया।

टूर्नामेंट के पहले सत्र के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची। इस जीत की बदौलत टीम ने 2023-2024 प्रो लीग में जगह बनाई।

सविता ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा, ‘‘2022 हमारे लिए अच्छा रहा और भविष्य में हम अधिक जीत और खिताब को लक्ष्य बनाना जारी रखेंगे। अगले साल एशियाई खेल 2022 होने हैं और हम निश्चित तौर पर अच्छा नतीजा हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के रूप में मुझे टीम की अपनी साथियों पर बेहद गर्व और खुशी है। सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया और शुरुआत से ही हमने एकाग्रता बनाए रखी। मैदान के अंदर भी और बाहर भी। इस टीम का हिस्सा होना शानदार अहसास है।’’

गुरजीत कौर ने फाइनल का एकमात्र गोल दागा और इस डिफेंडर ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना उनके और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हा रहा।उन्होंने कहा, ‘‘नेशन्स कप का फाइनल जीतना मेरे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हा रहा। हमने शुरुआत से ही इसे लक्ष्य बनाया था और इसे हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है।’’

इस टूर्नामेंट के दौरान 22 साल की फारवर्ड लालरेमसियामी भारत की ओर से 100 मुकाबले खेलने की उपलब्धि को हासिल करने में सफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कम उम्र में 100 मैच की उपलब्धि हासिल करने से मैं बेहद खुश हूं। टीम में सभी खिलाड़ियों से मिले समर्थन के लिए मैं उनकी आभारी हूं।’’लालरेमसियामी ने कहा, ‘‘हम बेहद खुश हैं कि हमने नेशन्स कप जीता और भविष्य में हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।’’

हॉकी इंडिया ने नेशन्स कप विजेता भारतीय महिला टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

हॉकी इंडिया ने नेशन्स कप फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।देश में इस खेल की शासी निकाय ने भारतीय सहायक स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए एक लाख रुपये की भी घोषणा की।

भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को वेलेंसिया में स्पेन पर 1-0 की जीत दर्ज की।इस जीत से भारतीय टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली।

Move over & make way for #India’s Women's Hockey Team for winning Gold in the FIH Hockey Nations Cup 2022. You've made all of us proud! #FIHNationsCup #SportsIndia pic.twitter.com/EMlX9ROI9R

— Mohit Yadav,IFS (@MohitYadavIFS) December 19, 2022
हॉकी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ हॉकी इंडिया ने एफआईएच हॉकी नेशन्स कप 2022 में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए दो-दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है, साथ ही सभी सहायक कर्मचारियो को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। सभी को बधाई।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी