भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने कहा ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना एकमात्र लक्ष्य

शुक्रवार, 5 जून 2020 (15:56 IST)
बेंग्लुरु। अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित वंदना कटारिया और मोनिका ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टोक्यो ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है। 
 
हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में वंदना ने कहा, ‘हम इस समय सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। टीम में अच्छा संतुलन है और हमें आगे बढते रहना है।’ उन्होंने कहा, ‘टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और मुझे यकीन है कि हम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।’ मोनिका ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने हुनर को निखारने पर काफी मेहनत की है। 
 
उन्होंने कहा, ‘हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करे। हमने अपने कौशल पर काफी मेहनत की है और अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और तकनीकी तौर पर भी हम कम नहीं है। हमें ओलंपिक का इंतजार है।’ (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी