ब्यूनस आयर्स: मैच के दूसरे मिनट में किये गोल का फायदा उठाते हुए विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को केनार्ड में खेले गए मुकाबले में शुक्रवार को 2-0 से हरा दिया।भारतीय महिला टीम का अर्जेंटीना जूनियर महिला टीम और उसकी बी टीमों के साथ मैचों के बाद सीनियर टीम के खिलाफ यह दूसरा मैच था। भारत ने इससे पहले सीनियर टीम से मैच 2-3 से गंवाया था।